Delhi Fire: चांदनी चौक के कपड़ा बाजार में लगी भीषण आग, 70 से अधिक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची
रविवार देर रात दिल्ली (Delhi) के चांदनी चौक (Chandni Chowk) स्तिथ कच्चा बाग थोक कपड़ा बाजार में आग लग गई। जानकारी के अनुसार रात को करीब 10:45 बजे आर वी ट्रेडर्स (RV Traders) में शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) होने से आग लगी, जिससे बाकि दुकाने भी आग की चपेट में आ गई। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते, आग भूतल से होते हुए ऊपरी मंजिलों पर पहुंच गई। दुकानों को खली किया जा रहा है। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) की 70 से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंची।
सावधानी के लिए चांदनी चौक के कुचा नटवां (Kucha Natwan) बाजार की सभी 1500 दुकानों को बंद कर दिया गया है। फायर डिपार्टमेंट (Fire Department) ने कहा आग की वजह से व्यावसायिक इमारतें (Commercial Buildings) और दुकानें बर्बाद हो गई। उन्होंने आगे बताया कि दुकानों के आगे ग्रिल लगी है और संकरी गलियों के कारण वाहनों को घटना स्थल पर आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कहा जा रहा है कि एक इमारत में मौजूद कम से कम दो लोग लापता हैं। लेकिन पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है।
बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (Bullion and Jewelers Association) के प्रमुख योगेश सिंघल (Yogesh Singhal) ने कहा, 'अनुमानित नुकसान कई करोड़ रुपये में होगा। मैं कल रात से मौके पर हूं। ऑपरेशन की निगरानी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी यहां हैं।'
हेमलता बिष्ट
Sandhya Halchal News